अहमदी नेजाद ने ग़ज़्ज़ा ( पट्टी ) पर फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनी सैनिकों के हालिया अपराध को लेबनान में ज़ायोनी पराजय की बौखलाहट बतायाह है। श्री अहमदी नेज़ाद ने आज
तेहरान में कहा कि
वर्तमान समय में न केवल ज़ायोनी शासंन वल्कि उसके समर्थक भी विघटन की ओर जा रहे हैं तथा
विजय फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को ही होगी । उन्होंने कहा कि भ्रष्ट ज़ायोनी जो लेबनान और फ़िलिस्तीन के जियालों का मुक़ाबला करने में असमर्थ रहे हैं अब महिलाओं और बच्चों का जनसंहार कर रहे हैं। राष्ट्रपति अहमदी नेजाद ने कहा कि ज़ायोनियों को